सडक हादसे मे दो सगे भाइयों की मौत,गांव  मे पसरा सन्नाटा

लखनऊ — पीजीआइ कोतवाली  इलाके में तेजरफ्तार स्कूल बस की टक्कर से,बुलेट बाइक सवार दो सगे भाईयो की मौत हो गई,वह दोनों रविवार देर रात  रात शादी समारोह से घर वापस लौटते समय तेज आंधी तूफान के बीच  सडक दुर्घटना मे गम्भीर रुप से घायल हो गये थे।

घटना की सूचना पाकर स्थानीय चौकी इंचार्ज ने  घायलो को ट्रामा सेन्टर पहुचाया ,जहाँ डाक्टर ने दोनो सगे भाईयो को मृत घोषित कर दिया वही पुलिस जानकारी कर घायलो के घर घटना की सूचना दी, सूचना मिलते ही मृतको के घर मे हा- हा- कार मच गया, और गाँव मे सन्नाटा पसर गया।

जानकारी के अनुसार  कोतवाली क्षेत्र के वृन्दावन योजना सेक्टर 10 मे आवास विकास परिषद  का सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है । रविवार की रात शैलेन्द्र सिंह यादव उर्फ बबलू 35 पुत्र मिश्री लाल यादव ,अपने छोटे भाई आशुतोष यादव 25 वर्ष निवासी चिरैया बाग सेक्टर 7 वृन्दावन , सामुदायिक केन्द्र मे आयोजित शादी समारोह मे भाई के साथ बुलट यूपी 32एच एल 1325 से सम्लित होने आये हुए थे ,समारोह से घर लौटते समय  वृन्‍दावन चौकी से कुछ ही दूरी पर बने मोड पर तेज रफ्तार स्‍कूली वैन यूपी 33 ए टी 5623 ने आनियंत्रित होकर बुलेट (मोटरसा‍इकिल) को टक्‍कर मार दी। जिससे बुलेट सवार दो सगे भाई बुरी तरह घायल हो गये दुर्घटना के बाद वैन का चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया  पुलिस घायल सगे भाईयो को इलाज के लिए ट्रामा भेज दिया जहाँ डाक्टर ने दो भाईयो को मृतक घोषित कर दिया वही पुलिस वैन चालक की तलाश कर रही है। एक साथ दो बेटों की मौत से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा गया है।

स्कूली वैन से ढोया जा रहा शादी का समान 

अभी हाल ही मे जहाँ  डाईबर की लपर वाही से कुशीनगर मे ट्रेन की चपेट में आने से स्‍कूली वैन से सवार 13 मासूमों बच्चो की की मौत के बाद भी प्रशासन स्कूल वाहन पर मे शिकंजा कसने मे नाकाम सबित हो रहा है  स्कूल प्रशासन चद रुपयो की लालीच के दूसरे क्षेत्रों मे स्कूल वाहन का प्रयोग कर रहे ,न्यू स्टैण्डर्ड  पब्लिक स्कूल रायवरेली की वैन यू पी 33 ए टी 5623 से वृदावन मे शादी समारोह की समान ढोने मे लगी हुई थी जिससे  रविवार की देर रात दोनों भाई एक ही बुलेट से घर लौट रहे थे। उसी दौरान आंधी भी चल रही थी। बुलेट के वृन्‍दावन पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मोड़ के पास पहुंचने पर सामने से तेज रफ्तार में आ रही न्‍यू स्‍टैर्ण्‍ड पब्लिक स्‍कूल की वैन ने मोटर साईकिल मे टक्‍कर मार दी जिससे दोनो भाई गम्भीर रुप से घायल हो गये ट्रामा ले जाते समय रास्ते मे मोत हो गई  ।

छोटे ने दरोगा की परिक्षा की थी पास

मृतक परिजन ने रोते हुए बताया कि मृतक  शैलेन्द्र सिह उर्फ बबलू पुत्र मिश्री लाल की ढेड साल पहले शादी हुई थी जबकि कुछ समय पहले छोटे भाई आशुतोष ने पुलिस में दरोगा भर्ती की परीक्षा पास कर ली थी। घर में खुशियां आई ही थी कि काल बिकराल क्रूर पंजे ने उनसे सबकुछ छीन लिया। और घर मे रोने पीटने के मातम छा गया वही गाँव मे सन्नाटा पसरा हुआ ।

Comments (0)
Add Comment