लखनऊ–कृष्णानगर थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व घर के बाहर खेल रहे बच्चे की गेंद पड़ोसी के घर में चली जाने से हुए विवाद में पुलिस आरोपी युवक को पकड़ कर थाने ले आई ।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी युवक की पैरबी में थाने पँहुचे भाजपा सभासदों व कार्यकर्ताओं से खीझियाई पुलिस ने सभासद व भाजपा कार्यकर्ताओं को बैरंग वापस भेज युवक का चालान कर जेल भेज दिया । वही भाजपा सभासद ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेलगाम पुलिस जानबूझ कर भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है ।
कानपुर रोड स्थित एलडीए के बरिगवाॅ में रहने वाले रामशंकर का दस वर्षीय पुत्र राहुल दो दिन पूर्व घर के बाहर खेल रहा था जिसकी गेंद पड़ोसी के घर में चली गई । पड़ोसी के घर गेंद मांगने गए राहुल की पड़ोसी युवक ने जमकर पिटाई कर दी । जिसकी शिकायत पीड़िता ने स्थानीय थाने कृष्णानगर थाने में की थी । पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर फिनिक्स चौकी इंचार्ज नरेन्द्र राय को सौंप दी । सोमवार सुबह लगभग 11 बजे चौकी इंचार्ज ने आरोपी युवक को फिनिक्स चौकी पर बुलवाया तो आरोपी की पैरवी में भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुप मिश्रा ने चौकी पहुँच कर चौकी इंचार्ज पर दबाव बनाया तो चौकी इंचार्ज ने आरोपी युवक को थाने भिजवा दिया ।
चौकी इंचार्ज की इस गुस्ताखी से नाराज भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनूप मिश्रा ने विद्यावती वार्ड – द्वितिय के सभासद कौशलेन्द्र द्विवेदी , विद्यावती वार्ड – तृतीय के सभासद कमलेश कुमार , शारदा नगर वार्ड के सभासद विनोद मौर्या व कुछ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं को कृष्णानगर थाने पर बुला लिया और घण्टों आरोपी युवक को छुड़ाने का दबाव बनाते हुए हंगामा काटते रहे लेकिन कोतवाली प्रभारी अंजनी पाण्डे ने भाजपा नेताओं की एक न सुनी और अदालत से जमानत कराने की बात कह आरोपी युवक का चालान कर जेल भेज भाजपा सभासदों व नेताओं को थाने से चलता किया । नाराज भाजपा सभासदों व कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेलगाम पुलिस भाजपा कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा कर प्रताड़ित करने का काम कर रही है ।
(रिपोर्ट – अंशुमान दुबे , लखनऊ )