पलक झपकते ही ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं 2 इमारतें

फर्रुखाबाद — जिले के कायमगंज में मेन रोड बजरिया मार्केट में जेसेबी की मदद से नगरपालिका ने दो इमारतों को जमींदोज कर दिया। दोनों इमारतें दरक गई थीं, और एक तरफ झुक गईं थी।

दुकानदारों के सहयोग से बल्लियां लगाकर दोनों तरफ का रास्ता रोक कर आसपास की बिल्डिंग खाली करवा ली गईं थीं। इसके बाद सफलता पूर्वक इमारतों को पलक छपकते ही जमींदोज कर दिया गया।

बता दें कि बुधवार सुबह प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में क्रेन और जेसीबी से इमारतें ढहाने का काम शुरू कर दिया गया था। ये दोनों इमारते देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गईं। वहीं बिल्डिंग मालिकों का कहना है की बिल्डिंग ज्यादा पुरानी नहीं थी, कुछ सालों पहले जिओ कंपनी वालों ने वहां एक गड्ढा खोदा था, गड्ढा खोदते टाइम पाइप लाइन टूट गई थी, जिसको बंद करते समय लापरवाही बरती गई, जिसकी वजह से पानी रिसता गया और बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा। वहीं मकाना मालिकों का कहना है कि वो लोग अपना सामान भी नहीं निकाल पाए और रुपये, पैसे, जेवर के साथ पूरी गृहस्थी मलबे में दब गई।

दरअसल बजरिया मार्केट में आर्य समाज गली के पास गोविंद गुप्ता और कैलाश गुप्ता की दुकानें हैं और ऊपर उन लोगों के घर हैं। बताया जा रहा है कि गली के नुक्कड़ पर पुराना कुआं था जिसे वर्षों पहले बंद कर दिया गया था। वहीं जिओ कंपनी की ओएफसी केबिल डालने की दौरान इसी नुक्कड़ पर चेंबर का गड्डा बना दिया गया। जिसमें बारिश का पानी समाता रहा, मंगलवार की सुबह सड़क दरकने के साथ बिजली का पोल गिरकर सामने की बिल्डिंग पर टिक गया।

इसी बीच दोनों की इमारतें दरकने से मेन रोड पर हड़कंप मच गया। दुकानदारों ने दोनों ओर बल्लियां लगाकर रास्ता रोक दिया।उधर नगरपालिका ने तत्काल दोनों दुकानदार को नोटिस देकर भवन ध्वस्त करने का आदेश दिया। जिस पर बुधवार सुबह आनन-फानन में जेसीबी मंगाकर दोनों बिल्डिंगे गिरा दी गईं। 

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद)

Comments (0)
Add Comment