एयर फ़ोर्स स्टेशन में 5 मिनट के अंदर दो धमाके, 2 जवान जख्मी, विस्फोट के लिए हुआ ड्रोन इस्तेमाल

शनिवार रात करीब 1.45 पर हुए विस्फोट, धमाके वाले इलाके में खड़े एयरक्राफ्ट उनके निशाने पर थे...

जम्मू एयरपोर्ट (Air Force) के टेक्निकल एरिया में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब 5 मीनट के अंदर दो जोरदार धमाके हुई। एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास हुए इन धमाकों से एयरफोर्स (Air Force) के दो जवान जख्मी हो गए।

ये भी पढ़ें..जवाहर बाग कांड़ः शहीद हुए SP सिटी व थानाध्यक्ष की लगेंगी प्रतिमाएं…

सूत्रों के मुताबिक, यहां 5 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर और दूसरा नीचे हुआ। सूत्रों के मुताबिक विस्फोट करने के लिए दो ड्रोन इस्तेमाल किए गए। हालांकि हमलावरों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन आशंका है कि विस्फोट वाले इलाके में खड़े एयरक्राफ्ट उनके निशाने पर थे।

शनिवार रात करीब 1.45 पर हुए विस्फोट

जानकारी के मुताबिक, धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घटना शनिवार आधी रात करीब 1.45 बजे की है। जहां यह घटना हुई है वहीं भारतीय वायुसेना  (Air Force) का स्टेशन हेडक्वार्टर भी है। जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी इसी कैंपस में आता है। वायुसेना , नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। भारतीय वायुसेना की एक हाईलेवल टीम इस घटना की जांच करेगी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिया जायजा

उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के वायु सेना स्टेशन पर हुई घटना के संबंध में वाइस एयर चीफ एयर मार्शल एचएस अरोड़ा से बात की। रक्षा मंत्री कार्यालय के मुताबिक, एयर मार्शल विक्रम सिंह स्थिति का जायजा लेने जम्मू पहुंच रहे हैं।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Explosion inside Airport at JammuExplosion inside Jammu AirportJammu Airport Explosion NewsJammu Airport Incident Live UpdateJammu and Kashmir newsजम्मू एयरपोर्ट के अंदर धमाकाजम्मू एयरपोर्ट में धमाकाजम्मू एयरपोर्ट में धमाके की खबरजम्मू कश्मीर न्यूज
Comments (0)
Add Comment