बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में 40 करोड़ रुपये की अंतरराष्ट्रीय कीमत की मार्फीन के साथ मोहम्मद नफीस और फुरकान नाम के दो बड़े तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की हैं।
जानकारी के लिए बता दूं कि पूरे देश में यूपी के बाराबंकी जिले का ये टिकरा गांव मार्फीन तस्करों के लिए काफी मशहूर हैं। जिस गांव से बड़े पैमाने पर ये काला कारोबार यहां से पिछले काफी समय से किया जा रहा हैं। वैसे लाखों रुपये कीमत की मार्फीन इन दिनों एसपी की सख्ती के बाद पकड़ी जा रही थी। लेकिन उसी क्षेत्र की सीमा से लगी सफदरगंज थाने की पुलिस द्वारा पकड़ी गई 12 किलो की मार्फीन की कीमत जानकर सभी के होश उड़ गए है। जिस मार्फीन से देश के कई बड़े शहरों में हेरोइन और ड्रग्स के बड़े कारोबार में इस्तेमाल होने के लिए यहां से भेजी जा रही थी।
लेकिन सफदरगंज पुलिस ने मार्फीन तस्वीरों को रास्ते मे ही पकड़ कर नशे के इस बड़े काले कारोबार पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है । पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद तस्करों की पूछताछ में पुलिस को और भी कई जानकारियां मिली हैं जिन्हें जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर और मार्फीन के बड़े नेटवर्क का खुलासा कर सकती हैं।
फिलहाल एक के बाद एक पुलिस द्वारा पकड़े जा रहे बड़े मार्फीन तस्करों से युवाओं की जिंदगी बर्बाद होने से जरूर बचेगी जो लोग नशे की लत से न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहे हैं बल्कि अपने और भी साथियों को इस नशे की पार्टी में शामिल कर रहे। पुलिस ने ऐसे लोगों को एक हिदाहत दी हैं जो मार्फीन के नशे की चपेट में अपनी जिंदगी न बर्बाद कर रहे है।
(रिपोर्ट – सतीश कश्यप, बाराबंकी)