पत्नी की हत्या के मामले में जेल में बंद टीवी एंकर सुहैब इलियासी बरी

न्यूज डेस्क — पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहे पूर्व टीवी एंकर और प्रोड्यूसर सुहैब इलियासी को दिल्ली हाईकोर्ट ने बरी कर दिया है। बता दें कि दिसंबर 2017 में एक स्थानीय अदालत ने सुहैब को पत्नी की हत्या का दोषी मानते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2000 को अंजू की रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी। सुहैब पर पत्नी अंजू की हत्या का आरोप था। अंजू के घरवालों ने इलियासी पर दहेज हत्या का आरोप लगाया था। इसके लिए उन्होंने इलियासी पर हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की थी, लेकिन बाद में ये हत्या साबित हुआ और 20 सितंबर 2017 को ट्रायल कोर्ट ने इलियासी को उम्रकैद सुनाई थी। कोर्ट का कहना था कि इलियासी ने पत्नी की हत्या कर उसे खुदकुशी का रूप दिया था।

सुहैब इलिहासी को 90 के दशक में भारत में टेलीविजन पर क्राइम बेस्ड रिएलिटी शो की शुरूआत करने वाले के तौर पर जाना जाता है। एक प्राइवेट टीवी चैनल पर दिखाए जाने वाले अपने इस शो में इलियासी अपराध और अपराधियों को टीवी पर सीरियल में दिखाते थे।

Comments (0)
Add Comment