‘तुम्हारी सुलु’ पर विवाद, FDA ने कफ सिरप पर जारी किया नोटिस

मनोरंजन डेस्क —एक तरफ फिल्म ‘ पद्मावती ‘ विवादों में घिरी हुयी है और अभी तक रिलीज नहीं हो पायी है ; वहीँ दूसरी तरफ एक रिलीज हो चुकी फिल्म भी विवादों के घेरे में आ गयी है। विद्या बालन की जादुई आवाज और क्यूट सी कहानी से पिरोई गई फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ को दर्शकों ने खूब पसंद किया लेकिन FDA(फूड ऐंड ड्रग असोसिएशन) तुम्हारी सुलु के प्रड्यूसर को नोटिस भेजने की तैयारी कर रही है।

दरअसल फिल्म के प्रमोशन के लिए एक विज्ञापन बार-बार टेलिविजन पर चलाया जा रहा था, जिसमें विद्या बालन एक कफ सिरप का प्रमोशन कर रही थीं। FDA को इस बात से आपत्ति है कि कफ सिरप के ऐड को बिना किसी अडवाइजरी के साथ दिखाया जा रहा है। 

FDA का कहना है कि फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ के प्रमोशन में जिस कफ सिरप को दिखाया गया है उसमें ऐसे तत्व मौजूद होते हैं जिसका स्वास्थ्य पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐड में विद्या को रेडियो स्टूडियो में शो होस्ट करते हुए दिखाया गया है। शो होस्ट करने के दौरान उन्हे खांसी होती है और वह सिरप ले लेती हैं।  

 

एक मेडिकल एक्सपर्ट ने FDA में इस ऐड को लेकर शिकायत की है। शिकायत में लिखा गया है कि जब कोई डॉक्टर मरीज को दवा लिखता है तो वह मरीज की उम्र और उसकी समस्या के हिसाब से लिखता है। इस तरह के विज्ञापनों को टीवी पर चलाने का सामान्य नियम है कि उसमें यह अडवाइज दी जाती है कि बिना डॉक्टर की सलाह के न लें, लेकिन इस ऐड में ऐसा कुछ नहीं किया गया, जो गलत है। 

 

Comments (0)
Add Comment