न्यूज डेस्क — बिहार के वैशाली के महुआ में मवेेशी से लदे ट्रक के पलटने से 40 से अधिक मवेशियों की मौत हो गई. बताया जाता है कि ट्रक में करीब 70-80 मवेशी लदे हुए थे. वहीं घटना के बाद मृत मवेशियों को जेसीबी से उठाया गया.जबकि ट्रक पलटने से बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
बता दें कि घटना महुआ थानाक्षेत्र के कन्हौल की है.आशंका जाहिर की जा रही है कि मवेशियों को अवैध तरीके से सिल्लीगुड़ी ले जाया जा रहा था, तभी इस दौरान अचानक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.