दिल्ली बॉर्डर पर इसलिए रोके गए ट्रक, केवल जरूरी सामनों को मिली एंट्री

नई दिल्लीः देश की राजधानी में जारी प्रदूषण के आपातकाल से लड़ने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने शहर की सीमाओं पर गुरुवार रात 11 बजे से बाहर से आने वाले ट्रकों की एंट्री बंद कर दी है. केवल दूध-फल-सब्जी-दवाएं जैसी जरूरी चीजों से भरे वाहनों को ही दिल्ली में आने की इजाजत दी जा रही है.

  दिल्ली पुलिस ने उप राज्यपाल के निर्देश पर राष्ट्रीय राजधानी की प्रवेश सीमाओं को आवश्यक वस्तुओं को लेकर आ रहे ट्रकों के अलावा दूसरे ट्रकों के लिए सील कर दिया है. उप राज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली यातायात पुलिस और नगर निगमों को गुरुवार रात 11 बजे से 12 नवंबर की रात 11 बजे तक भारी और मध्यम मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया था.

दिल्ली सिंधु बॉर्डर पर डीसीपी डीके गुप्ता ने बताया कि, ‘ दिल्ली की सभी सीमाओं पर हमने ट्रैफिक पुलिस स्टाफ के अलावा, स्थानीय पुलिस और पीसीआर वैन को तैनात किया है. हम हर वाहन की तलाशी लेकर उसे वापस भेज रहे है. हम पड़ोसी राज्यों से भी संपर्क में है ताकि हरियाणा और यूपी की तरफ ट्रैफिक को मोड़ा जा सके. उन्होंने कहा कि आवश्यक वस्तुओं से भरे सामनों को शहर में आने की इजाजत है. उन्हें नहीं रोका जा रहा है.’

Comments (0)
Add Comment