बहराइच–कलुआडीह अड़गोड़वा गांव निवासी एक ग्रामीण ने पारिवारिक कलह से परेशान होकर घर में अपने गर्दन पर फावड़ा मार दिया। जिससे उसकी गर्दन कट गई।
काफी देर तक परिवारीजन घटनास्थल अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोतीपुर तहसील के रुपईडीहा थाना अंतर्गत कलुआडीह अड़गोड़वा गांव निवासी मलखे (36) पुत्र मुखलाल का मंगलवार देर शाम को परिवार में विवाद हुआ। परिवार में विवाद से क्षुब्ध मलखे ने अपने कमरे में जाकर फावड़े से गर्दन पर वार कर दिया। जिससे गले की नस कट गई। सिर फट गया। काफी खून गिरने लगा। डर के मारे परिवारीजन मौके पर नहीं गए। काफी रक्तस्राव होने लगा। रक्तस्राव के चलते ग्रामीण की मौत हो गई। सूचना रुपईडीहा पुलिस को दी गई। एसओ ने मामले को सीओ से अवगतकरया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अरुण चंद्र, थानाध्यक्ष मधुपनाथ मिश्र पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। सीओ ने बताया कि ग्रामीण ने स्वयं अपनी गर्दन पर फावड़ा से वार किया। जिससे अधिक रक्तस्राव के चलते मौत हो गई। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)