एटा–प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज यूपी बार काउंसिल की अध्यध दरवेश यादव को श्रद्धांजलि देने एटा पहुंचे। शिवपुरी कालोनी स्थित उनके आवास पर दरवेश को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का तांता उमड़ पड़ा।
प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने दरवेश यादव को श्रदांजली देने के बाद उनके परिजनों से मिले और दुख की इस घड़ी में उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दरवेश का पूरा परिवार उन्हीं के ऊपर निर्भर था और दरवेश की हत्या के बाद परिवार की आर्थिक मदद के साथ सुरक्षा भी सबकी जरुरत है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार बढ़ रहा है, न्याय लोगों को नहीं मिल रहा है और अपराधियों के हौसले पूरी तरह बुलन्द है। दिन दहाड़े हत्यायें हो रही है। इस पर कंट्रोल करने की जरुरत है और योगी जी को इसे रोकने की जरुरत है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में बढ़ते क्राईम को लेकर वो सीएम से मिलेगें, सीएम नहीं सुनेंगें तो राज्यपाल से मिलेंगें और यदि राज्यपाल भी नहीं सुनेंगें तो हम सड़कों पर उतरेंगें। शिवपाल ने कहा कि कोर्ट परिसर में दिन दहाड़े यूपी बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश की हत्या हुई है और अगर न्याय नहीं मिलता तो इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए। लगातार हत्यायें हो रही है।
प्रशासन और शासन इकबाल से चलता है। अपराधियों के हौसले बुलन्द है तो जरुरत है लॉ एम्ड ऑर्डर को ठीक करने की। उन्होंने कहा कि योगी जी ईमानदार है और मेहनत भी करते है तथा मेहनत के साथ भी नौकरशाही पर उनका कंट्रोल नहीं है जिसकी वजह से अपराध लगातार बढ़ रहे है।
(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)