ग्रेटर नोएडा स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में ट्रामा सेन्टर विकसित किया जाएगा। शासन ने इस मामले में सहमति दे दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।
यह भी पढ़ें-82 साल बाद दिखा ये अनोखा सांप, खुकरी जैसे हैं इसके दांत, देखें तस्वीरें
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लोक भवन स्थित कार्यालय कक्ष के सभागार में वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से आज राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा की चतुर्थ शासी निकाय की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान संस्थान में ट्रामा सेन्टर विकसित करने पर सहमति व्यक्त करते हुये मुख्य सचिव ने अग्रेतर कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये।
उन्होंने संस्थान में हाॅस्पिटल प्रबंधन विभाग खोलने तथा आने वाले मरीजों को बेहतर गुणवत्तायुक्त उपचार एवं दैनिक सुविधाएं उपलब्ध कराये जाने के लिए अस्पताल को एनएबीएल से मान्यता लेने की भी मंजूरी प्रदान की।
यूपी सरकार का बड़ा फैसला, रद्द हुईं ये सभी परीक्षाएं
इस दौरान संस्थान के अन्तर्गत पैरा मेडिकल छात्रों को इन्टर्नशिप व एनएचएम प्रशिक्षण सम्बन्धी कार्य हेतु केन्द्र विकसित किये जाने पर भी सहमति प्रदान की गयी। मुख्य सचिव ने कोविड-19 महामारी के दौरान किये जा रहे उपचार एवं देखभाल के लिये संस्थान के कार्यों की सराहना भी की।