उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चलाई है. जिन आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला हुआ उसमे जौनपुर के एसपी रहे राजकरन नैय्यर और अमरोहा एसी सुनीति को पुलिस मुख्यालय से सम्बद्ध किया है.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश के प्रतीक्षारत चल रहे कई आईपीएस (IPS) अफसरों का तबादला कर नई जिम्मेदारी सौंपी है.
ये भी पढ़ें..3 विवादित SP सहित प्रदेश में 15 IPS अफसरों का तबादला, देखें लिस्ट
इन आईपीएस अफसरों को किया गया इधर से उधर
1- अजय कुमार साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ से हटाकर जौनपुर का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।
2- राजकरन नैय्यर पुलिस अधीक्षक जौनपुर से पुलिस मुख्यालय सम्बद्ध किया गया है।
3- प्रभाकर चौधरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मुरादाबाद से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ भेजा गया है।
4- पवन कुमार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद बनाया गया है।
5- पूनम को सेना नायक 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा से पुलिस अधीक्षक अमरोहा भेजा गया है।
6- अभिनंदन को पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी से पुलिस अधीक्षक बांदा भेजा गया है।
7- सुनीति पुलिस अधीक्षक अमरोहा से पुलिस मुख्यालय सम्बद्ध किया गया है।
8- राधेश्याम पुलिस अधीक्षक नियम एवं ग्रंथ लखनऊ से पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी भेजा गया है।
9- सिद्धार्थ शंकर मीना पुलिस अधीक्षक बांदा से पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज भेजा गया है।
इससे पहले10 अफसरों का हुआ था तबादला
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद प्रतीक्षा सूची में डाले गए 10 आइपीएस (IPS) अफसरों को तैनाती दे दी है. इस सूची में 2010 बैच के आइपीएस अफसर वैभव कृष्ण का भी नाम शामिल था. उन्हें प्रशिक्षण विभाग का SP बनाया गया. ज्ञात को वैभव कृष्ण को अश्लील वीडियो मामले में सस्पेंड कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)