उत्तर प्रदेश में बुधवार देर शाम एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशासन पीसी मीना ने 8 पुलिस उपाधीक्षकों के तबादलों (Transfer ) की सूची जारी की है। इनमें अरविन्द कुमार मीना को सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ (नगर) बनाया गया है। इससे पहले वह पुलिस महानिदेशक कार्यालय में सम्बद्ध थे।
ये भी पढ़ें..1 लाख के इनामी फरार IPS मणिलाल पाटीदार को लेकर आई बड़ी खबर…
इन अफसरों का हुआ ट्रांसफर…
इसी तरह नवीना शुक्ला को पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल से हटाकर (Transfer ) पुलिस उपाधीक्षक, लखनऊ (ग्रामीण) के पद पर नयी तैनाती मिली है। शैलेन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को पुलिस उपाधीक्षक, हमीरपुर से पुलिस उपाधीक्षक मीरजापुर, शिवचरन को पुलिस उपाधीक्षक कुशीनगर से पुलिस उपाधीक्षक यूपीपीसीएल लखनऊ भेजा गया है।
इनके अलावा बाल मुकुंद तिवारी को पुलिस उपाधीक्षक एलआईयू अयोध्या भेजा गया है, इससे पहले उनका तबादला (Transfer ) कानपुर देहात में हुआ था। साथ ही साथ रवि प्रकाश सिंह को पुलिस उपाधीक्षक अमेठी से हमीरपुर, रविकांत गौड़ को रामपुर से कानपुर देहात, गणेश कुमार को बिजनौर से मुरादाबाद भेजा गया है। यह तीनों अधिकारी पहले प्रशिक्षण के तौर जिलों में तैनात थे।
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)