उत्तर प्रदेश में तबादलो (Transfer) का दौर लगातार जारी है। योगी सरकार ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल करते हुए बुधवार देर रात 1 IAS समेत 15 PCS अफसरो का ट्रॉसफर (Transfer) कर दिया। इसके अलावा 69 अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) का भी तबादला (Transfer) कर दिया। सरकार की तरफ से कहा गया कि यह फैसला जनहित में लिया गया है।
ये भी पढ़ें..यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 ASP के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट
गौरव राठी को सीईओ काशी विश्वनाथ मंदिर के पद पर तैनाती मिली है। यहां पर सीईओ रहे पीसीएस अफसर विशाल सिंह,सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण बने रहेंगे। की इस लिस्ट में वाराणसी के 3 डिप्टी कलेक्टर PCS जय प्रकाश,PCS महेन्द श्रीवास्तव, PCS सिद्धार्थ यादव के भी चेंज होने की संभावना है।
देखें लिस्ट कहां किसे मिली तैनाती…
- PCS संजय कुमार ADM FR वाराणसी बने
- PCS बचचू सिंह ADM E वाराणसी बने
- PCS गुलाबचंद ADM City Varansi बने
- PCS कमलेश चन्द्र अपर आयुक्त Varansi बने
- PCS सत्य प्रकाश सिंह सिटी मैजिस्ट्रेट Varansi बने
- PCS विनय कुमार सिंह ADM अमरोहा बने
- PCS अतुल कुमार ADM FR चंदौली बने
- PCS सतीश कुमार पाल- ज्वाइंट डायरेक्टर ,राज्य संपति निदेशालय बने
- PCS अनिल कुमार ADM न्यायिक चंदौली बने
- PCS विनय कुमार सिंह 2 डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे
- PCS गिरीश कुमार द्विवेदी डिप्टी कलेक्टर वाराणसी होंगे
- PCS राम जीवन मौर्या डिप्टी कलेक्टर महराजगंज होंगे
- PCS राकेश कुमार सिंह डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर होंगे
- PCS विशाल सिंह,सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण बने रहेंगे
ये भी पढ़ें..यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 69 ASP के हुए तबादले, देखें पूरी लिस्ट