अयोध्या फैसले से पहले चल सकती है योगी सरकार की ‘तबादला एक्सप्रेस’

लखनऊ–अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने से पहले यूपी सरकार लगातार सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार रात सभी जिलों के आला अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

बता दें कि यूपी सरकार ने अयोध्या मामले में फैसला आने से पहले आईएएस और पीसीएस अफ़सरों के तबादले पर मंथन शुरू कर दिया है। अयोध्या कमिश्नर आईएएस मनोज मिश्र 30 नम्बर को रिटायर होंगे। इसलिए हुक़ूमत पहले ही अयोध्या कमिश्नर का नाम फ़ाइनल कर लेगी। IAS अलकनन्दा दयाल को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है। 2000 बैच की आईएएस अलकनंदा पंजाब कैडर की UP में सचिव वित्त थी।

इस बीच IAS अफ़सर आलोक टण्डन को मुख्यमंत्री ने कार्यमुक्त नही करने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। जिलों के साथ-साथ शासन स्तर पर भी तबादला होने की संभावना है। अयोध्या फैसले से पहले मौजूदा तैनाती में फेरबदल की संभावना भी बढ़ गई है।

transfer
Comments (0)
Add Comment