नागिन डांस करवाकर दी गई स्वच्छता अभियान की ट्रेनिंग !

औरैया– प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान का औरैया जिले में कुछ अलग ही रूप नजर आया ।नारायणी मंडप गेस्ट हाउस में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में ट्रेनर को स्वछता अभियान के बारे में ट्रेनिंग लेनी थी, लेकिन अंदर का माहौल कुछ ऐसा था कि सुनने वाले हैरान थे ।

दरअसल जिला पंचायती राज विभाग औरैया द्वारा स्वच्छ भारत मिशन में लगे प्रशिक्षको को प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम दिबियापुर स्थित नारायणी मंडपम स्थल पर रखा गया था। जिससे स्वच्छ भारत मिशन में लगे लोग गांव – गांव जाकर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके। लेकिन प्रशिक्षण के नाम पर यहां नागिन डांस चलने लगा और देखते ही देखते पूरा माहौल किसी पार्टी में तब्दील हो गया। इसके बाद से ऐसा लग रहा है जैसे विभाग कोमा में चला गया है। इस मामले पर जिला पंचायत राज विभाग के अधिकारी के के अवस्थी कुछ भी बोलने से बच रहे है। आपको बता दे जिला पंचायती राज विभाग के प्रभारी अधिकारी पर तमाम भ्रष्टाचार के आरोप लग चुके है। औरैया सदर विधायक रमेश दिवाकर भी प्रदेश सरकार से शिकायत कर चुके है लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई।

(रिपोर्ट -वरूण गुप्ता ,औरैया)

Comments (0)
Add Comment