न्यूज डेस्क — भारत में बनी ट्रेन 18 का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस कर दिया गया है। इसकी सूचना रेल मंत्री ने दी है. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ट्रेन 18 प्रोजेक्ट के तौर पर इसका निर्माण शुरू किया गया था।
जल्द ही यह लोगों की सेवा में शुरू हो जाएगा। ये ट्रेन पूरी तरह से भारत में बनी और डिजाइन की गई है। इसका नाम हमने इस हाई स्पीड ट्रेन का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस दिया है। इसके लिए सबसे सुझाव मांगा था जिसमें से हमने एक नाम चुना है।
इस ट्रेन को 18 महीने में बनायी गई है। मेक इन इंडिया का ये उदाहरण है। यह पूरी तरह भारत में बनी सेमी स्पीड ट्रेन हैं। यह ट्रेन दिल्ली से वाराणसी तक जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही इसका उद्घाटन करेगें। यह ट्रेन 8 घंटे में दिल्ली से वाराणसी की दूरी तय करेगी साथ ही यह इलाहाबाद और कानपुर में रुकेगी।