शाहजहांपुर — उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में मंगलवार सुबह एनएच 24 एक ट्रक टेंपो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े यात्रियों से भरे टाटा मैजिक पर पलट गया।
हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच जख्मी हैं। हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया।वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।उधर हादसे की जानकारी होते ही सीएम योगी ने हादसे पर दुख जताते हुए कलेक्टर शाहजहांपुर को पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, रोजा थाना क्षेत्र के जमुका के पास लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाइवे 24 पर सुबह 10 बजे एक तेज रफ्तार ट्रक जा रहा था। इसी दौरान अचानक सामने से यात्रियों से भरी टेंपो आ गई। ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन वह टेंपो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे खड़े यात्रियों से भरे टाटा मैजिक पर पलट गया।
इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हैं। घायलों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक महिला और तीन बच्चे भी शामिल हैं।