पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर व्यापारी ने थाने में किया आत्मदाह

मेरठ — टीपी नगर थाने पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर एक व्यापारी ने आत्मदाह कर लिया ।थाने के बाहर खड़े होकर व्यापारी ने खुद को पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया ।लेकिन विजय चौहान नाम का ही व्यापारी 80% तक जल गया था इसीलिए उसे तुरंत दिल्ली रेफर कर दिया गया।

दरअसल व्यापारी विजय चौहान ने पीएनबी की मंडी शाखा के मैनेजर पर गोपनीय जानकारी गलत ढंग से लोगों को देने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में वर्ष 2018 में थाना टीपी नगर में एफ आई आर दर्ज की गई ।लेकिन आज तक केवल विवेचना प्रचलित होने का बहाना बनाकर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की ।बार-बार दरोगा से अपील किए जाने के बावजूद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो क्षुब्ध होकर विजय चौहान ने थाने के बाहर ही खुद पर अपनी ही बाइक का पेट्रोल डालकर आग लगा ली।

इस मामले की जांच दरोगा नरेंद्र कर रहे थे जिसके बाद अब एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर इस घटनाक्रम की जांच एसपी सिटी को सौंप दी और 24 घंटे में रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं । एसएसपी की माने तो  विजय चौहान पर  काफी लोगों का उधार था  इस मामले में भी थाना टीपी नगर पुलिस जांच कर रही थी ।हालांकि पुलिस अधिकारियों की माने तो विजय चौहान चाहते थे कि इस मामले में किसी तरह से बैंक मैनेजर की गिरफ्तारी हो जाए। लेकिन जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था वह गिरफ्तारी के लिए काफी नहीं है ।साथ ही इस मामले की विवेचना अभी भी जारी थी। 

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। लेकिन अभी तक ना तो लापरवाह दरोगा पर कोई कार्रवाई हुई है और ना ही थाने में मौजूद कर्मचारियों पर गाज गिरी हैं। पुलिस के आला अधिकारी अपनी ही अधिकारी द्वारा की जाने वाली जांच का इंतजार कर रहे हैं ।

(रिपोर्ट-प्रदीप शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment