5 से 8 अक्टूबर तक बदला रहेगा लखनऊ का ट्रैफिक, इधर से न जाएं…

लखनऊ–भारतीय अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव (आईआईएसएफ) के कार्यक्रमों की वजह से लखनऊ शहर में कई जगह ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया 5 से 8 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक डायवर्जन लागू रहेगा। 

छोटे वाहन इधर से न जाएं-

• कठौता झील चौराहे से विजयीपुर अंडरपास, आईजीपी चौराहे की ओर। 

• एमजे ग्रांड चौराहे से विजयीपुर अंडरपास, आईजीपी चौराहे की ओर। 

• लोहिया संस्थान से आईजीपी केवल पास वाले वाहन जाएंगे। 

• पिकप पुल से लोहिया संस्थान तक केवल मरीजों के वाहन। 

• सिनेपॉलिस अंडरपास चौराहे से गोमतीनगर रेलवे ग्राउंड। 

• सिनेपॉलिस अंडरपास तिराहा से विजयीपुर अंडरपास। 

• गोमतीनगर रेलवे ग्राउंड तिराहे से आईजीपी। 

• हाईकोर्ट मोड़ से आईजीपी। 

• कमता तिराहा से शहीद पथ होकर विजयीपुर अंडरपास।

भारी वाहन इधर से न जाएं-

• कानपुर रोड से अमौसी होकर शहीद पथ मोड़ की ओर। 

• कमता तिराहे से शहीद पथ होकर आईजीपी। 

• बुध्देश्वर चौराहे से बाराबिरवा चौराहा। 

• रायबरेली रोड से मोहनलालगंज कस्बा होकर। 

• पीजीआई तिराहा सुल्तानपुर रोड से गोसाईंगंज कस्बा तिराहे से अहिमामऊ होकर शहीद पथ की ओर। 

• फैजाबाद रोड से कमता तिराहा होकर शहीद पथ। 

• कुर्सी रोड तिराहे से टेढी पुलिया होकर मुंशीपुलिया या इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहा। 

• सीतापुर रोड से मड़ियांव होकर इंजिनियरिंग कॉलेज चौराहा। 

• भिठौली तिराहे से मड़ियांव या रिंग रोड। 

• हरदोई रोड से दुबग्गा पेट्रोल पंप होकर बालागंज। 

छोटे वाहन इधर से जाएं-

• कठौता झील चौराहे से हनीमैन, हुसड़िया चौराहा होकर। एमजे ग्रांड चौराहे से चिनहट तिराहा, मिनी स्टेडियम या हनीमैन, हुसड़िया। 

• लोहिया संस्थान तिराहे से कल्याण निगम कार्यालय होकर पिकप पुल से पॉलिटेक्निक चौराहा। 

• सिनेपॉलिस अंडरपास चौराहे से तखवा तिराहा हनीमैन या कठौता चौराहा। 

• सिनेपॉलिस अंडरपास, सीआईआई कार्यालय तिराहा से पुलिस इन्क्लेव। 

• गोमतीनगर रेलवे ग्राउंड तिराहे से सिनेपॉलिस अंडरपास, पुलिस इन्क्लेव होकर। 

• हाईकोर्ट मोड़ से पॉलिटेक्निक चौराहा। 

• कमता तिराहे से पॉलिटेक्निक या कठौता चौराहा 

भारी वाहन इधर से जाएं- 

• कानपुर रोड से मोहनलालगंज, गोसाईंगंज, कटी बगिया, मोहान रोड बुद्धेश्वर होकर। 

• बुद्धेश्वर चौराहे से तिकोनिया तिराहा, मोहान रोड, कटी बगिया होकर। 

• रायबरेली रोड से जुनाबगंज, कटी बगिया, मोहान रोड या गोसाईंगंज होकर। 

• सुल्तानपुर रोड से मोहनलालगंज, जुनाबगंज, कटीबगिया होकर। 

• फैजाबाद रोड से बाराबंकी राम सनेही घाट से हैदरगंज, गोसाईंगंज होकर। 

• बाराबंकी से 10वीं वाहिनी पीएसी तिराहे कुर्सी रोड, देवा तिराहा होकर। 

• सीतापुर रोड से इटौंजा, कुर्सी रोड बाराबंकी होकर 

• हरदोई रोड दुबग्गा, मोहान रोड या इटौंजा, कुर्सी रोड, देवा होकर। 

Comments (0)
Add Comment