कानपुरः ट्रैफिक नियमों की धज्जिया उड़ा रहे हैं टीएसआई और उनके गार्ड

कानपुर–कानपुर में ट्रैफिक पुलिस के सामने ही नो एंट्री जोन में भारी वाहन पास किये जा रहे हैं जिससे शहर के लोंगों का जीना दुस्वार हो रहा है। गौरतलब है कि कानपुर में ट्रैफिक नियमो की धज्जिया ट्रैफिक के कुछ कर्मचारी की ही बिना डरे खुद ही उड़ा रहे हैं और अपने आकाओं को भनक तक नही लगने दे रहे ।

आप को बतां दे कि कानपुर औधोगिक नगरी के नाम से भी जाना जाता है। जिसके चलते कानपुर में ट्रैफिक की समस्या भी रहती है लेकिन उस समस्या से निजात दिलाने के बजाय समस्या में ढकेलना कुछ ट्रैफिक पुलिस कर्मियों का अपना काम बन चुका है। दरअसल जिन रोडो पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है पाबंदी के बजाय धड़ल्ले से रफ्तार भरते दिख रहे हैं ।

कानपुर के निवासियो का साफ तौर पर कहना है कि कानपुर की कई रोड़ों पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित है लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी में साठ गांठ के साथ यहां से कई भारी वाहन पास कराए जा रहे हैं । क्षेत्रीय नागरिक ने बताया कि पिछले दिनों एक शादी शुदा जोड़ा इन्ही भारी वाहनों के चपेट में आ गया था जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी थी और बताया कि ऐसे कई हादसे आय दिन होते रहते हैं लेकिन ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी रहती है।

वहीं एक पीड़ित ने बताया कि भारी वाहनों की वजह से जीना दुस्वार हो रखा है हम लोंगो ने इस समस्या की शिकायत sp ट्रैफिक से भी की लेकिन कोई कड़ी कार्यवाही नही होती है।

वहीं जब हमारे रिपोर्टर ने sp ट्रैफिक सुशील कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि कानपुर में छह जगह पर नो एंट्री हैं जिसकी समय सीमा सुबह 8 से रात 8 तक है। वहीं शहर के अंदर की मॉल गोदाम है जिसके चलते कुछ ऑनलाइन पास बनाये गए हैं जिसे पास कराया जाता है लेकिन इसके अलावा कोई भारी वाहन इन रोडो में आता है तो वो अवैध है और उसके विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जाएगी।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment