औरैया के इस ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने पर्यावरण पुत्र बनने की ली शपथ

औरैया–धरती पर जीवन देने में पेड़ पौधों की अहम भूमिका होती है लेकिन हम और आप चंद कागज के टुकड़ों के खातिर अपने फ़ायदे के लिए जीवन देने वाले पेड़ पौधों को नष्ट कर देते है और उन्हें नया जीवन देने के विषय मे कतई सोचते भी नही।जब यह बात आप सभी के समझ मे आ जायेगी तो उस दिन आप भी ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तरह बन जायेंगे पर्यावरण पुत्र!!

औरैया जनपद में पूर्णा देवी शिक्षण संस्थान के सचिव विक्रांत दुबे ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर पर्यावरण की बढावा देने के लिए पर्यावरण दिवस पर एक विशेष मुहिम चलाकर जनपद में करीब 200 लोगों को पर्यावरण पुत्र की सपथ दिलाई है।इस मुहिम की शुरुआत 5 जून से शुरू हुई है और जुलाई के अंत तक चलेगी।यह संस्था 1988 से जन्मी है और समाज मे होने वाले समाजिक कार्यो को बखूबी निभाती है,जैसे कि गरीब लड़कियों की शादी करवाना,समय समय पर मौसम के हिसाब से गरीबों को वस्त्र वितरण करना,जरूरतमंदो की परेशानी में सहयोग करना,आदि जैसे सामाजिक कार्य करना ही इस संस्था का मुख्य उद्देश्य है।लेकिन अब की बार जो मुहिम चलाई है उस मुहिम में पर्यावरण पुत्र बनने की जैसे होड़ सी लग गयी है।

जिले के अधिकारी, कर्मचारी,राजनेता,व्यापारी,सभ्रांत व्यक्ति इस मुहिम में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है।सबसे बड़ी बात यह है कि जिस तरीके से इस मुहिम में जोड़ा जाता है वह काबिले तारीफ है क्योंकि सबसे पहले आप को पर्यावरण पुत्र बनने की शपथ दिलाई जाती है और आप जिस पेड़ को लगा रहे हो उसके बड़े होने तक रख रखाव का जिम्मा भी आपको लेना पड़ता है।तब कही जाकर आप बन सकते है पर्यावरण पुत्र।

(रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया )

 

Comments (0)
Add Comment