ट्रेन संचालन बंद करने के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन, बंद रखीं दुकानें

बहराइच — नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड का संचालन रविवार से बंद हो गया है। इसके विरोध में मंगलवार को मिहींपुरवा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए सांसद भी पहुंच गए। सांसद ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रेन संचालन न होने तक सभी का जन आक्रोश जारी रहे। प्रदर्शन के बाद सभी ने रेल मंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इस दौरान पांच थानों की फोर्स तैनात रही।

दरअसल नानपारा-मैलानी रेल प्रखंड की ट्रेनों का संचालन रेल विभाग ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक दिया है। रविवार से रूट की ट्रेनें नहीं चल रही हैं। इससे मिहींपुरवा व आसपास गांवों के लोग काफी नाराज हैं। मंगलवार को रेल नहीं तो वोट नहीं के बैनर तले व्यापार संघ व रेल बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर मिहींपुरवा बाजार बंद रही। चारो तरफ सन्नाटा पसर गया। व्यापारियों व रेल बचाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन के बाद रेलवे क्रासिंग स्थित काली मंदिर के पास सभा की। सभा में सांसद अक्षयवरलाल गोंड भी पहुंच गए। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित किया।

सांसद ने कहा कि व्यापारियों व ग्रामीणों की मांग संसद में उठाया जाएगा। उन्होंने हाईकोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। लेकिन ग्रामीणों का जन आक्रोश थमना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक रेल का संचालन शुरू न हो, तक व्यापारी व ग्रामीण जन आक्रोश जारी रखें। सभा को रेल बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्रवण मदेशिया, व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह समेत अन्य ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन व बंदी के बाद सभी ने प्रधानमंत्री व रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम ज्ञानप्रकाश त्रिपाठी को सौंपा।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Comments (0)
Add Comment