फर्रूखाबाद– फर्रुखाबाद में अवैध बालू खनन का खेल रुक नहीं रहा है। गंगा जी अवैध खनन कर जा रहा बालू भरा ट्रैक्टर दुकान के अंदर घुस गया। जिससे दुकानदार बाल-बाल बच गया और ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
ट्रैक्टर की चपेट में आने से दुकानदार की बाइक व एक ग्राहक की एक साइकिल टूट गयी ।साथ ही दुकान में कई हजार रूपये का नुकसान हुआ है। यह मामला फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली के अहमदगंज गांव में हुआ है । घायल ट्रैक्टर चालक को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल रिफर किया गया है। जानकारी के अनुसार शाम को एक तेज रफ्तार बालू लदा ओवरलोड ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर कस्बे में सड़क किनारे बनी हरनेश की जरनल स्टोर की दुकान में घुस गया। इससे दुकान और उसमें रखा समान क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही साथ पास में कड़ी मोटर साईकिल टूट गयी ।
दुकान के आगे टीन शेड पड़ा होने से ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल ट्रैक्टर चालक को फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल रिफर किया गया है । वही लोगों ने अवैध खनन करके बालू ढोने वाले ट्रैकटरों के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई की बात कही। पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)