लखनऊ–उत्तर भारतीय होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एचआरएएनआई) ने एचआरएनआई के होटल सदस्यों को आईआरसीटीसी के बुकिंग इंजन पोर्टल पर उनके रूम किराया और सूची दर्ज करने की अनुमति के लिए आईआरसीटीसी के साथ एक सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
इस पहल का उद्देश्य घरेलू टूरिज्म को बढ़ावा देना और ग्राहक अधिग्रहण मूल्य को कम करना है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि आईआरसीटीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक एमपी मल थे। इस मौक़े पर एचआरएएनआई के अध्यक्ष एवं एफ़एचआरएआई के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार जायसवाल, एचआरएएनआई के सेक्रेटरी अमरवीर सिंह, कोषाध्यक्ष गरीश ओबेरॉय एवं सेक्रेटरी जनरल रेणु थपलियाल एवं कुछ अग्रणी होटेलियर भी मौजूद थे।
इस साझेदारी के अनुसार आईआरसीटीसी ने एचआरएएनआई के लिस्टेड मेम्बर यूनिट से 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की है। एचआरएएनआई के सदस्यों को एक बार के एकीकरण मूल्य, 20,000 रुपये + कर के भुगतान पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी जायेगी। वहीं, एक वैयक्तिक सदस्य को आईआरसीटीसी के बुकिंग पोर्टल पर एकीकरण के लिए 10,000 रुपये + कर का भुगतान करने का प्रावधान है।
इस कार्यक्रम में हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र के उद्योगपति एवं अग्रणी नाम शामिल थे। आईआरसीटीसी के पदाधिकारियों में ग्रुप जनरल मैनेजर, पर्यटन, राजेश कुमार, एड. जनरल मैनेजर, पर्यटन, प्रदीप धीमन भी इस मौके पर उपस्थित थे।
उत्तर भारतीय होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन (एचआरएएनआई) घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने एवं अधिग्रहण मूल्य को कम करने के लिए हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र एवं सदस्यों के हित में आईआरसीटीसी से जुड़ने वाली पहली संस्था है।