लखनऊ –सपा-बसपा का बहुप्रतीक्षित गठबंधन अब मूर्त रूप लेने के लिए तैयार है कल इसका एलान भी हो जाएगा.
दरअसल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती दोनों शनिवार को एक संयुक्त प्रेस वार्ता में गठबंध का एलान करेंगे. प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन लखनऊ के गोमती नगर स्थित ताज होटल में होगा.
हालांकि कयास लगाया जा रहा था कि मकर संक्रांति के मौके पर इस गठबंधन का एलान हो सकता है, लेकिन दोनों नेताओं ने तीन दिन पहले ही इस गठबंधन के एलान का फैसला किया है. इस गठबंधन के एलान को हाल ही में सीबीआई की कार्रवाई को देखते हुए भी बेहद अहम माना जा रहा है.
गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन के ऐलान की बस अब औपचारिकता ही बची है. सीटों के बंटवारों को लेकर भी स्थिति साफ हो गई है.जो समझौता होना है उसके अनुसार राष्ट्रीय लोक दल के लिए 3 सीटें, कांग्रेस के लिए 2 सीटें और सहयोगी दलों के लिए 5 और सीटें रिजर्व में रखी जाएंगी. फिलहाल सिर्फ 35-35 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा. दोनों दल अभी आरएलडी से बातचीत का रास्ता बंद नहीं करना चाहते.