न्यूज डेस्क — हर साल की तरह इस साल भी बारिश के मौसम में टमाटर की कीमतें तेजी से आसमान छूने लगी है. दिल्ली समेत कई राज्यों में टमाटर के दाम 80 रुपये प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए है.
केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से जारी कीमतों में बताया गया है कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में टमाटर की कीमत 60 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है.इसके अलावा यूपी की राजधानी लखनऊ में भी टमाटर आसमान छू रहा है.
ये है वजह…
* एक्सपर्ट्स कि माने सूखे की स्थिति की वजह से किसान टमाटर की फसल नहीं लगा पाए, जिसकी वजह से सप्लाई घट गई है. महाराष्ट्र में टमाटर की सप्लाई अब गुजरात और कर्नाटक से हो रही है.
* उत्तर प्रदेश और बिहार भी टमाटर की भारी कमी हैं. पिछले कई दिनों से लगातार हुई भारी बारिश के कारण इन राज्यों में टमाटर की फसलें प्रभावित हुई हैं.
* ये राज्य दिल्ली के मार्केट में टमाटर की सप्लाई करते हैं और इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में भी टमाटर की कीमतें आसमान छूती दिख रही हैं.
* महाराष्ट्र में टमाटर के सबसे बड़े थोक बाजारों में से हैं. यहां के कारोबारियों का कहना है कि हाल में महाराष्ट्र में भारी बारिश हुई, जिसके कारण फसल पर असर पड़ा है. जिस वजह से अगले एक महीने से अधिक समय तक टमाटर की कीमतों में तेजी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है.
इस बीच केंद्र सरकार ने बढ़ती कीमतों को थामने के लिए और आम लोगों को राहत पहुंचाने के लिए तत्काल बड़ा कदम उठाया है. सरकार ने मदर डेयरी से टमाटर को 40 रुपये किलो बेचने के लिए कहा है. आपको बता दें कि मदर डेयरी दिल्ली-एनसीआर में अपने लगभग 100 सफल आउटलेट्स के जरिये फल और सब्जियों की बिक्री करती है.