प्याज के बाद अब टमाटर ने दिखाई आंखे, 200 रुपये पहुंचा लहसुन

कारोबारियों की माने तो टमाटर की कीमतों में यह उतार चढ़ाव अभी 15 दिन तक ऐसे ही रहने के आसार हैं..

न्यूज डेस्क — प्याज की तेजी से बढ़ती कीमतो के बीच अब टमाटर ने भी आंखे दिखानी शुरु कर दी है। टमाटर और अदरक के दामों में भी लगातार बढ़ौतरी हो रही  हैं। टमाटर की कीमतें बीते पांच-छह दिन में 70 फीसदी तक बढ़ गई हैं।

प्याज जहां 70 से 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा हैं। वहीं टमाटर की कीमतें भी 40 से 60 रुपए प्रति किलो के बीच पहुंच गई हैं।वहीं टमाटर के लाल होने से इस त्योहारी सीजन में लोग परेशान हैं। महाराष्ट्र और कर्नाटक समेत दक्षिण भारत के राज्यों में हुई भारी बारिश के कारण प्याज की सप्लाई बाधित होने के कारण इसकी कीमतों में बीते दिनों भारी इजाफा हुआ, लेकिन अब इसका असर टमाटर पर भी दिखने लगा है।प्याज और टमाटर के दाम में बेशुमार इजाफा होने से लोगो के रसोई का बजट बिगड़ गया है।

गौरतलब है कि  महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश होने और बाढ़ आने से खेतों में पानी भरा हुआ है, जिससे टमाटर की आवक घटकर एक तिहाई से भी कम रह गई है। दाम बढ़ने के पीछे यही बड़ी वजह बताई गई है। टमाटर की आवक में फिलहाल सुधार की उम्मीद नहीं है। कारोबारियों की माने तो टमाटर की कीमतों में यह उतार चढ़ाव अभी 15 दिन तक रहने के आसार हैं। बरसात की वजह से पुरानी फसल चौपट हो गई। साथ ही नई फसल की बुवाई भी रुक गई है। प्याज और टमाटर के अलावा लहसुन की कीमत दो सौ रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

newsOniontomato price higth
Comments (0)
Add Comment