बस्ती– जिले मे एक बार फिर बीजेपी नेताओं की गुंडई सामने आई है। यहां टोल प्लाजा कर्मियों द्वारा टोल प्लाजा मांगने पर बीजेपी नेताओं द्वारा टोल कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।
बस्ती जिले के हरैया विधानसभा के बीजेपी विधायक अजय सिंह के राइट हैंड कहे जाने वाले भाजपा नेता वरुण सिंह की गुंडई सामने आई है। यहां छावनी थाना क्षेत्र के चौकड़ी टोल प्लाजा कर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। मारपीट की घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सत्ता के दबाव के चलते उल्टा ही पुलिस ने FIR टोल कर्मियों के ऊपर ही दर्ज कर दिया। इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि टूल कर्मियों के ऊपर FIR दर्ज हुआ है , विवेचना जारी है जो सही होगा वही कार्यवाही की जाएगी।
आप को बता दें बीजेपी के स्थानीय नेता वरूण सिंह टोल प्लाजा से गुजर रहे थे। गाड़ी का नम्बर लखनऊ का था, इसलिए टोल प्लाजा कर्मियों ने बैरियर गिरा दिया। इसी बात से नाराज नेता जी टोल कर्मियों से भिड़ गए और बोले – ‘मुझे पहचानते नहीं हो।’ वरूण सिंह बीजेपी विधायक अजय सिंह के करीबी माने जाते हैं। टोल प्लाजा पर गाड़ी रोकने से नाराज नेता जी और उनके समर्थकों ने टोल कर्मियों से मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। वहीं बीजेपी नेता ने टोल कर्मियों के खिलाफ छावनी थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने टोल कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। लेकिन अभी तक टोल कर्मचारियों की तरफ से बीजेपी नेता के खिलाफ तहरीर नहीं दी गई है।
रिपोर्ट -अमृतलाल , बस्ती