शौचालय न बनवाकर खाते में आई सरकारी रकम कर गए हजम,अब 50 लोगों पर होगी कार्रवाई

औरैया– स्वच्छ भारत मिशन शहरी के तहत नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा शौचालयों का निर्माण कराया जाना था। इसके लिए नगर पालिका द्वारा पात्र आवेदकों के खाते में पहली किस्त भी भेज चुका है। दूसरी किस्त भी भेजी जा रही है।

लेकिन जांच में पाया गया कि कई ऐसे आवेदक भी हैं, जिन्होंने पहली किस्त ले ली, लेकिन अब तक शौचालय निर्माण नहीं कराया। ऐसे लोगों को नोटिस देने के साथ ही मुकदमा दर्ज कराए जाने की तैयारी चल रही है। तीन वर्ष पूर्व स्वच्छ भारत मिशन योजना शुरू होने के बाद पालिका द्वारा शौचालय निर्माण कराए जाने के लिए आवेदन मांगे गये थे। इसके लिए पालिका में दस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 1900 से अधिक लोगों को पात्रता श्रेणी में रखा गया है। इन सभी के बैंक खाते में चार हजार रुपये की पहली किसत भेजी जा चुकी है। इसके अलावा शौचालय निर्माण के बाद फोटो अपलोड कराने वाले 267 लोगों के खाते में दूसरी किस्त भी भेज दी गई है।

शासन ने नगर निकायों को अक्टूबर तक ओडीएफ करने का आदेश दिया है। इसके लिए नगर पालिका के अधिकारी शहर में भ्रमण पर निकले तो उन्होंने कई ऐसे लोग चिह्नित किये जो पालिका से पहली किस्त ले चुके हैं, लेकिन अभी तक शौचालय का निर्माण भी शुरू नहीं कराया है। इसके चलते नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी ने सफाई निरीक्षक को निर्देश दिया कि ऐसे लोगों को चिह्नित किया जाए। नगर पालिका के सफाई निरीक्षक ओंकार सिंह पटेल ने बताया कि ऐसे करीब आधा सैकड़ा से अधिक लोगों को चिह्नित किया गया है। उन लोगों को नोटिस भेजे जाने शुरू कर दिये हैं। अगर वह पांच दिन में शौचालय निर्माण शुरू नहीं कराते हैं तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

(रिपोर्ट- वरूण गुप्ता, औरैया)

Comments (0)
Add Comment