इलाहाबाद–प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्वच्छता मिशन का असर लोगों के सिर चढ़कर बोलने लगा है. इसकी एक झलक यूपी के इलाहाबाद में एक सामूहिक विवाह समारोह में देखने को मिली.आप ने शादी के बाद नव-दम्पत्ति को कई तरह के गिफ्ट्स मिलते हैं.
लेकिन, यूपी के इलाहाबाद में तोहफे में ‘टॉयलेट’ सीट दिए जाने का एक अनोखा मामला सामने आया है.जहां एक शादी समारोह में सभी जोड़ों को तोहफे में ‘टॉयलेट’ सीट दी गई.वहीं विवाह समारोह के आयोजकों ने बताया कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘स्वच्छता अभियान से प्रेरित है.दरअसल शादी के मौके पर नए जोड़ों को अनोखे गिफ्ट के रूप में टॉयलेट देने के पीछे आयोजकों का एक और मकसद भी था कि शादी के बाद नए घर में जाने वाली बेटियों को उस घर में शौचालय न होने की दशा में खुले में शौच जाकर शर्मिंदगी का सामना न करना पड़े.
बता दें कि इलाहाबाद सामूहिक विवाह के दौरान आयोजकों ने शादी के बंधन में बंधे सभी 17 जोड़ों को गिफ्ट में एक-एक टॉयलेट सीट दी.इसके साथ ही आयोजकों ने टॉयलेट निर्माण कराने का भी भरोसा दिया है.वहीं सामूहिक विवाह के आयोजक टीएन जायसवाल ने बताया कि किसी नए जोड़े के घर में टॉयलटे निर्माण के लिए पैसे की कमी होगी तो समाज के लोग उस घर में टॉयलटे का निर्माण करवाएंगे. वहीं आयोजकों द्वारा की गई यह पहल जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.