भारत और न्यूजीलैंड के बीच में दूसरा टी20 सीरीज महामुकाबला आज शाम 7 बजे से रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा। भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराया था। वही रोहित शर्मा के धुरंधर इस मैच को जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाने को तैयार है। तो आइये जानते है रोहित शर्मा ने टीम में किन खिलाड़ियों को आज मैदान पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिखाने का मौका दे सकते हैं।
इन प्लेयरों को रोहित कर सकते हैं बाहर:
पहले टी20 मैच में मोहम्मद सिराज और दीपक चाहर टीम के लिए बेहद महंगे साबित हुए थे। दरअसल दीपक ने इतने ओवर में 10.50 की इकॉनमी रेट से 42 रन दिए और 1 विकेट लिया था। वही सिराज ने अपने 4 ओवर में 9.75 की इकॉनमी रेट से 39 रन और 1 विकेट हासिल किया।
भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर,
ये है भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
ये होगी न्यूजीलैंड की टीम:
टिम साउदी (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्गूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, ईश सोढ़ी।
ये भी पढ़ें..प्यार की सजा: पापी पिता ने बेटी से पहले पूछा- शादी क्यों की? फिर किया रेप और मार डाला
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)