आज आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली इन दो दिग्गज टीमों का एलिमिनेटर मुकाबल कोलकात के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। यह एक ऐसा मुकाबला होगा जहां हारने वाली टीम को बाहर का रास्ता देखना होगा। दूसरी तरफ जीतने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में पहला क्वालीफायर हारने वाली टीम के खिलाफ एक मौका और मिलेगा।वहीं रन रेट कि वजह से राजस्थान टॉप-2 में चली गई और लखनऊ को एलिमिनेटर खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बैंगलोर कि टीम में हो सकते हैं अहम बदलाव:
बता दें कि आज जो अहम एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है वो कोई और टीम नहीं बल्कि लखनऊ और बैंगलोर के बीच होगा। अगर हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बात करें तो उनकी टीम एक बार फिर पिछली ही टीम के साथ ही उतर सकती है। लेकिन फाफ डुप्लेसिस कोलकाता की पिच के हिसाब से कुछ बदलाव भी कर सकते हैं। दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तों केएल राहुल की टीम में शायद ही कोई बदलाव देखने को मिले। वहीं अहम बात कि बैंगलोर की टीम का लगातार यह तीसरा साल है, जब इस टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई है। इस बार वह 14 वर्षों का सूखा खत्म करने का पूरा प्रयास करेगी।
लखनऊ कि प्लेइंग-11:
केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एविन लिविस, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हूडा, रवि बिश्नोई, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, मोहसिन खान और मनन वोहरा।
बैंगलोर टीम की प्लेइंग-11:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल।
भी पढ़ें..सलमान खान को धोखा दे इस इंसान से सोनाक्षी ने कर ली सगाई, शेयर की तस्वीरें
ये भी पढ़ें..प्रियंका चोपड़ा की बेटी लंबे अरसे के बाद आई घर, प्रियंका ने शेयर की तस्वीरें
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)