आईपीएल के 15वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स लगातार चार बार हार के बाद आज रॉयल चैलेंजेर्स बैंगलोर के सामने मैदान पर उतरेगी। वहीं इस सीजन में कमजोर दिख रही चेन्नई के सामने आज आरसीबी उतरेगी तो उसके सामने अपने जीत के क्रम को बरकरार रखने में चुनौती होगी। बता दें कि आरसीबी के खिलाड़ी इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं टीम के पास अनुज रावत जैसे युवा बल्लेबाज है जो इस समय फार्म में चल रहे है। ऐसे में आज देखना दिलचस्प होगा कि क्या चेन्नई की टीम आरसीबी के सामने अपने जीत का खाता खोल पाती है या नहीं।
जीत की तलाश में मैदान पर उतरेगी चेन्नई की टीम:
बता दें कि इस आईपीएल धोंनी के इस्तीफा देने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की जिम्मेदारी जडेजा को सौंपी दी गई थी। लेकिन जडेजा अभी तक आगे बढ़कर सीएसके का नेतृत्व करने में नाकाम साबित हो रहे हैं। वहीं अब महेंद्र सिंह धोनी समेत टीम के सीनियर खिलाड़ियों को संकट की इस स्थिति में अधिक जिम्मेदारी निभानी होगी। क्योंकि आज सीएसके का सामना आरसीबी के मजबूत गेंदबाजी से होगा जिसमें स्पिनर वानिंदु हसरंगा, डेविड विली और मोहम्मद सिराज शामिल भी हैं। वहीं सीएसके को अभी तक एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है।
आरसीबी की टीम कर रही कमाल का प्रदर्शन:
दूसरी तरफ आरसीबी की टीम सभी फोर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिससे टीम काफी आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं आरसीबी के युवा सलामी बल्लेबाज अनुज रावत ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ अर्धशतक जमाया जबकि विराट कोहली के बल्ले से भी रन निकला। इसके साथ आरसीबी के नए कप्तान फाफ डुप्लेसी किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं। तो वहीं इस बार चेन्नई के गेंदबाजों में ब्रावो को छोड़कर कोई भी अन्य गेंदबाज प्रभावित नहीं कर पाया है।
आरसीबी की प्लेइंग-11
फाफ डु प्लेसिस(कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड, वानिंदू हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
सीएसके की प्लेइंग-11
रविंद्र जडेजा, (कप्तान) ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, एमएस धोनी, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी, एडम मिल्ने।
भी पढ़ें..IPL 2022 के लिए सज चुके हैं मैदान, जानिए कल कितने बजे से शुरू होगा टूर्नामेंट
ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)