न्यूज डेस्क– दिल्ली में सेल्फी लेने के चक्कर में गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई। वारदात के वक्त दो युवक कमरे में पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहे थे, तभी अचानक गलती से गोली चली और विजय नामक युवक को जा लगी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस को मृतक के मोबाइल से पिस्टल के साथ 9 सेल्फी मिली हैं।
वारदात दिल्ली के विजय विहार इलाके की है। जहां बीती रात करीब साढ़े 9 बजे दो पड़ोसी युवक विजय और छोटू घर के एक कमरे में थे। उस वक्त वे दोनों एक पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहे थे। तभी गलती से गोली चल गई और विजय की गोली लगने से मौत हो गई।
22 वर्षीय विजय कुछ दिन पहले ही राजस्थान के झुंझुनू से अपने चाचा-चाची के पास दिल्ली में काम करने के लिए आया था। अब विजय की मौत के बाद उसके चाचा-चाची को समझ नहीं आ रहा है कि वे उसके माता-पिता को क्या जवाब दें।
हालांकि विजय के चाचा-चाची पड़ोस के युवक मोनू पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। क्योंकि जिस वक्त वे दोनों एक कमरे में सेल्फी ले रहे थे, उस समय घर में कोई और सदस्य मौजूद नहीं था। मृतक के परिजनों का आरोप है कि मोनू ने घर में घुस कर विजय को गोली मारी है। हालांकि वे लोग हत्या की वजह नहीं बता पा रहे हैं।
इधर, पुलिस को छानबीन के दौरान विजय के मोबाइल से कुछ फोटो भी मिले हैं। जिनमें विजय के हाथ में रिवाल्वर भी दिख रही है। पुलिस मान रही है कि बीती रात विजय और मोनू दोनों पिस्टल के साथ सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान गोली चली और विजय के आर-पार हो गई। लेकिन विजय के परिजन इस संभावना से इंकार कर रहे हैं।
विजय की मौत दुर्घटना है या हत्या ? पुलिस इन दोनों पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। अब बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि आखिर दोनों युवकों के पास ये पिस्टल आई कहां से ? पिस्टल विजय और मोनू में से कौन लाया? हथियार लाने के पीछे इनकी मंशा क्या थी ? और अगर ये मामला हत्या का है, इसकी वजह क्या थी। पुलिस इन सब सवालों के जवाब तलाश रही है।
घटना के बाद से ही पड़ोसी युवक मोनू फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। राजधानी में कुछ दिन पहले भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जिसमें सेल्फी लेते वक्त युवक की जान चली गई थी।