बहराइच–सुप्रीम कोर्ट की ओर से आज अयोध्या मामले पर आये फैसले के बाद जिले में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। जिले से लगती भारत नेपाल सीमा को सील कर कड़ी निगरानी की जा रही है।
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक समेत अन्य आलाधिकारी पुलिस बल के साथ लगातार जिले में भ्रमण कर लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील कर रहें हैं। राम मंदिर पर आज आये फैसले के बाद नगर के प्रमुख चौराहों समेत मिश्रित आबादी वाले इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।
शहर की अधिकतर दुकानें बंद होने से रोज की अपेक्षा आज बाजारों में काफी सन्नाटा नजर आ रहा है । जिले की भारत नेपाल सीमा को सील कर एसएसबी व पुलिस के जवान लगातार सीमावर्ती इलाकों में गश्त कर रहे हैं ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)