‘टाइगर जिंदा है’ : चार दिन में ही 150 करोड़ पार

मनोरंजन डेस्क — सलमान खान-कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘टाइगर जिंदा है‘ ने ब्लॉकबस्टर शुरुआत के साथ पहले चार दिनों में 150 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने पहले तीन दिन में ही 114.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन रिकार्ड बना चुकी है और क्रिसमस पर 40 करोड़ से अधिक का राजस्व हासिल किया।

बता दें कि ‘टाइगर जिंदा है‘ वर्ष 2012 में प्रदर्शित हिट फिल्म ‘एक था टाइगर‘ का सीक्वल है।यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जाफर ने किया है। इस फिल्म ने पहले तीन दिनों की कमाई के हिसाब से पूर्व प्रदर्शित फिल्मो ‘सुल्तान’(105.53 करोड) और ‘दंगल‘ (105.01 करोड़) का भी रिकार्ड तोड़ा दिया है। सलमान और कैटरीना की लोकप्रिय फिल्मी जोड़ी और थ्रिलर-एक्शन के साथ ‘टाइगर जिंदा है‘ फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज के पहले दिन से दर्शकों की खासी भीड़ खींचती नजर आ रही है।

अगर पहले तीन दिन की कमाई की बात करें तो सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ से पहले की तीन में से दो फिल्मों ने अपने वीकेंड पर ही 100 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर लिया था।जिसमें से ‘बजरंगी भाईजान’ ने पहले वीकेंड पर 102.60 करोड़ रु. कमाए थे, ‘सुल्तान’ ने 105.53 करोड़ रु।कमाए जबकि ‘ट्यूबलाइट’ 62.77 करोड़ रु. ही कमा सकी थी।वहीं ‘टाइगर जिंदा है’ ने तीसरे दिन 114.93 करोड़ रु. की कमाई कर इन सबको पीछे छोड़ दिया है।

 

'Tiger jinda hai': 150 million crosses in four days
Comments (0)
Add Comment