बलरामपुर — महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हाॅकी टूर्नांमेंट का फाइनल मैच शनिवार को एमएलके महाविद्यालय के हाॅकी मैदान में खेला गया।पांच दिवसीय आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया ।फाइनल मैच भले ही मेघ बरन सिंह पीजी कॉलेज करमपुर गाजीपुर हार गई लेकिन टीम के पुनीत राजभर ने बलरामपुर की जनता ने दल जीत लिया।
एसएसबी लखनऊ की टीम ने 1-0 से टूर्नामेंट जीत लिया।एमएलके महाविद्यालय द्वारा आयोजित महाराजा भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय हाॅकी टूर्नामेंट के फाइनल का मैच रोमांचक रहा।
टूर्नामेंट के शुरूवात से ही अपना दबादबा बनाये रखने वाली गाजीपुर की टीम का मुकाबला एसएसबी लखनऊ की टीम से था। टूर्नामेंट का फाइनल मैच काशुभारंभ समारोह पूर्वक शुरू हुआ। बदूकार्यक्रम में मुख्य अतिथि सिद्धार्थ विश्व विद्यालय के कुलपति सुरेन्द्र दूबे रहे। टदूर्नामेंट में रनर टीम को 41 हजार रूपए नकद पुरस्कार तथा विनर टीम को 61 हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया गया।
रोमांचक रहा फाइनल मुकाबला
हाॅकी टूर्नामेंट के फाइनल मैच मेघबरन सिंह पीजी काॅलेज करमपुर गाजीपुर व एसएसबी लखनऊ के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में शुरू से ही अपना दबदबा बनाए रखने वाली गाजीपुर की टीम को एसएसबी लखनऊ की टीम ने कड़ी टक्कर दी। खेल के 22वें मिनट में एसएसबी की टीम के जर्सी नम्बर पांच ने एक गोल दाग कर बढ़त
बना ली। मैच को अपने पाले में लाने के लिए गाजीपुर की टीम ने कड़ी मशक्कत करते रहे लेकिन लखनऊ टीम के खिलाड़ियों ने गोल दागने में सफल नहीं होने दिया। एसएसबी लखनऊ की टीम ने 1-0 से मैच जीत लिया।
मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब रहा गाजीपुर के नाम
शुरू से ही अपने हाॅकी के खेल से बलरामपुर वासियों के दिलों पर छाप छोड़ने वाली गाजीपुर भले ही फाइनल मुकाबला हार गई हो लेकिन मैन आफ द टूर्नामेंट का खिताब गाजीपुर के टीम के नाम ही रहा। अपने हाॅकी के जौहर के दम पर सभी मैच में मैन ऑफ द मैच रहे पुनीत राजभर को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार एमएलके महाविद्यालय की प्रबंध समिति द्वारा स्वर्गीय महाराजा धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह की स्मृति में 10 हजार रूपए नकद पुरस्कार दिया गया।
(रिपोर्ट-सुजीत कुमार,बलरामपुर)