प्रतापगढ़ –यूपी के प्रतापगढ़ जंक्सन से जीआरपी पुलिस ने संरक्षित प्रजाति के कछुओं से भरे आठ बैग और दो महिलाओं समेत तीन को गिरफ्तार किया है।
मामला स्टेशन के प्लेटफ्राम नंबर दो का है जहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान ट्रेन का इंतजार कर रहे महिला समेत तीन कछुआ तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से आठ बैग में रखे 289 कछुआ बरामद किया है।
इसकी सूचना वन विभाग के अलाधिकार्यो को दी गई जिसके बाद वन विभाग के अफसरों की मौजूदगी में बैग को खोला गया। बरामद कछुओ की कीमत लगभग 50 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। कछुओं को वन विभाग के अधिकारियो ने कब्जे मे ले लिया है। वही पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों के खिलाफ जीआरपी थाने मे वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
बता दे कि लगभग तीन बजे पंजाब मेल पकड़ने के लिए कछुआ तस्कर रवि , माया और पूनम अपनी दुधमुंही बेटी के साथ प्रतापगढ़ स्टेशन सात बैग लेकर पहुचे, स्टेशन पर गस्त कर रही पुलिस को शंका हुई तो वह बैग चेक करने लगे जिसके बाद रवि भागने लगा ,पुलिस टीम ने आरोपी को दौड़ा कर पकड़ लिया। तीनों आरोपी गाव पगड़ी थाना पीपरपुर सुल्तानपुर जिले के रहने वाले है।
कछुआ तस्कर रवि का कहना है की हम तालाब से कछुआ को पकड़ते थे। जिसको लेकर बंगाल राज़्य ले जाकर उसको बेच देते थे। उसको 5 हजार रुपये तक मिलते थे। 50 रुपये किलो तक उस कछुआ को लिया जाता है। जहां दुनिया के कई देशों में लोग इसके मांस को चाव से कहते है तो वही इसका उपयोग मेडिसिन बनाने मे भी किया जाता है। पकड़े गए कछुओं की इंटरनेशनल मार्केट मे करोड़ो रुपये कीमत बताई जा रही है। इस बाबत पुलिस का कहना है की कछुआ तस्कर का गैग के सदस्यों को पकड़ा गया है ,मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है ।
(रिपोेर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)