तीन नदियों में उफान से सहमे ग्रामीण, छह गांव बने टापू,जायजा लेने पहुंचे विधायक

हरदोई — उत्तर प्रदेश में हो रही भारी बारिश और ऊपर से छोड़े जा रहे पानी का असर अब हरदोई जिले की नदियों में भी दिखाई देने लगा है।  हरदोई जिले के सवायजपुर तहसील में आने वाली रामगंगा ,गंगा और गर्रा नदी उफाऩ पर है।

नदियों में बढ़ते जलस्तर से नदियों के किनारे आध दर्जन गांव पानी से घिर कर टापू बन  गए है। सड़के पानी में डूब गयी है लोग पानी में निकलने को मजबूर है। वहीं नदियों के किनारे बसे कुछ गांवों को नदी काटकर अपने आगोश में ले रही है। लगातार नदियों की धारा से कटान तीव्र और बेतरतीब होता चला जा रहा है। जिसमें हजारों बीघे फसल भी पानी में डूबने लगी है। इलाके के भाजपा विधायक ने नाव पर सरकारी अमले के साथ बाढ़ के पानी से घिरे गांव में सरकारी अमले के साथ पहुंचकर उनको मदद का भरोसा दिया है। 

उधर बाढ़ की सूचना मिलती ही हरदोई के सवायजपुर के बीजेपी विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू अपनी विधानसभा के आधा दर्जन गावो में बाढ़ के पानी से घिरने के बाद ग्रामीण इलाको का जायजा लेने राजस्व विभाग के अधिकारियो के साथ दलबल के साथ पहुंचे है। दरअसल ऊपर से छोड़े जा रहे लगातार पानी ने तहसील सवायजपुर क्षेत्र से बहने वाली रामगंगा और गंगा नदी की विकराल धाराएं अब गांवों को अपनी आगोश में लेती जा रही हैं।इस इलाके में हरपालपुर विकास खंड के नारायणपुर ,करणपुर ,मतनी  ,लालपुर,हैदराबाद और मुड़िया गांव नदियों के पानी से घिर गए है।

बाढ़ के पानी से टापू बने इन गांव को जाने वाली सड़को पर अब पानी बहता नजर आ रहा है। लगातार पानी छोड़े जाने से ग्रामीण भयंकर बाढ़ की विनाशलीला से सहमे हुए है। पानी की तेज़ धारा तीव्र गति से  गांव की जमीन को काटने में लगी हुई है। पानी बढ़ने से गावो में फसल भी डूबने लगी है जानवारो के लिए चारे का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में बाढ़ की आहात से सहमे गावो का बीजेपी विधायक ने अधिकारियो के दल के साथ पहुंचकर जायजा लिया और ग्रामीणों को मदद का भरोसा दिलाया है।

(रिपोर्ट-सुनील अर्कवंशी,हरदोई)

Comments (0)
Add Comment