प्रतापगढ़ — जिले में उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब कच्चे मकान की दीवार अचानक ढहने से किशोरी समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक की हालत अभी भी गम्भीर बनी हुई है। वहीं एक ही परिवार के तीन की लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सभी को मलवे से निकला।
एक तरफ जहां सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर गरीबो को आवास मुहैया कराने का ढिंढोरा पीट कर वाह वाही लूट रही है। वही दूसरी तरफ गांव में आज भी गरीब परिवार झुग्गी झोपड़ी और जर्जर कच्चे घरों में रहने को मजबूर है सायद यही वजह है कि आये दिन हादसों में कई निरीह गरीबो की जान चली जाती है।
ताज़ा मामला है रानीगंज कोतवाली इलाके के विष्णुपुर गांव का जहाँ गरीबी का दंश झेल रहे परिवार पर आफत का पहाड़ टूटा है और बिन बारिश के सीलन के चलते वर्षो पुराने कच्चे मकान की दीवार ढह गई जिसकी चपेट में आने से एक ही परिवार के राम बहादुर, उसका भतीजा राहुल और भतीजी सीमा की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि बेटे बंटी की हालत गम्भीर बनी हुई है। जिसे जिला अस्पताल लाया गया जहां से गम्भीर हालत देख डाक्टरो ने इलाहाबाद रेफर कर दिया है। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से शवों को मलबे से बाहर निकला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है।
(रिपोर्ट-मनोज त्रिपाठी,प्रतापगढ़)