बहराइच–शिवपुर बाजार मे मंगलवार की दोपहर मे हुए विस्फोट मामले मे घायल एक अधेड़ ने ट्रामा सेंटर मे दम तोड़ दिया। इस मामले मे अब तक तीन मौते हो चुकी है। बुधवार की आधी रात मे जैसे ही यह सूचना परिजनों को मिली। उनमें हाहाकार मच गया। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया है ।
खैरीघाट थाने के शिवपुर बाजार मे मंगलवार की दोपहर मे आरिफ व सद्दाम की दुकान मे हुए विस्फोट मे सड़क पार अपने दुकान मे साईकिल मरम्मत कर रहे खुर्चाली (45) पुत्र बकरीद भी उड़कर गिर गये थे। वो 90 फीसदी झुलस गये थे। यंहा तक की दुकान में अंदर के दरवाजे भी फटकर गिर गए थे। गुरुवार की रात लगभग एक बजे ट्रामा सेंटर लखनऊ मे इलाज के दौरान खुर्चाली की मौत हो गई है ।
विस्फोटक सामग्री मे विस्फोट से घायल होने के बाद खुर्चाली की मौत से परिवार सन्न है।वह साईकिल मरम्मत कर परिवार की आजीविका चला रहा था। इस हादसे मे उसका कोई दोष नही था। आतिशबाजी की दुकान लगभग चार मीटर दूर सड़क पार थी। उसकी पत्नी शहूरा का रो रोकर यही कहती है, ये परवर दिगार उनको सही शलामत मेरे पास भेज दो । वह पति की मौत से सदमे की हालत मे पहुंच चुकी है।इनके पास लगभग ढाई बीघा कृषि योग्य जमीन है । इनके केवल तीन पुत्री शायरून निशा (20) , आस्मीन बेगम (15) व शाहिबा ( 7 ) है ।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)