बहराइच– जिला अस्पताल में मंगलवार को तेज बुखार व डायरिया से पीड़ित तीन रोगियों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं विभिन्न बीमारियों से ग्रसित 18 अन्य रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें चार रोगियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक प्रतिदिन रोगियों की संख्या बढ़ रही है।
जिले में दोपहर में तेज धूप और सुबह पड़ रही नमी बीमारियों का संवाहक बन रही है। प्रतिदिन सैकड़ो मरीज जिला अस्पताल में ओपीडी के लिए पहुंच रहे हैं। कोतवाली देहात के बरार गांव निवासी प्रीती (5) पुत्री जीतराम तेज बुखार होने पर चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती कराया गया था। मंगलवार सुबह इलाज के दौरान प्रीती की सांस थम गई। बहराइच के किशोरपुर गांव निवासी सत्यम (4माह) पुत्र दीनानाथ ने भी कुछ ही देर दम तोड़ दिया। उसे उल्टी-दस्त के साथ बुखार की शिकायत थी। चिकित्सकों के मुताबिक वह डायरिया की चपेट में था। खैरीघाट थाना क्षेत्र के सजदानगर गांव निवासी लक्ष्मी (9) पुत्री नान्हूं की देर शाम को मौत हो गई। परिवारीजन रोते-बिलखते शव लेकर घर चले गए हैं। उधर बुखार व अन्य बीमारियों से ग्रसित 18 और रोगी भर्ती हुए हैं। इनमें चार रोगियों कीहालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों के मुताबिक बदल रहे मौसम में मरीजों की संख्या बढ़ी है। इलाज के द्वारा हरसंभव बचाने की कोशिश की जा रही है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)