उत्तर प्रदेश राज्य शासन ने बुधवार देर रात तीन आईएएस (IAS ) अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए तीन जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत छह चिकित्साधिकारियों का भी तबादला किया गया है. इससे पहले भी शासन ने कई पुलिस और आबकारी अधिकारियों का तबादला किया है.
ये भी पढ़ें..बंद क्लीनिक में युवक-युवती कर रहे थे अश्लील काम, वीडियो वायरल…
तीन आईएएस अधिकारियों का तबादला
प्रदेश सरकार ने जिन तीन आईएएस (IAS ) अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. उसमे विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा उदयभान त्रिपाठी को विशेष सचिव नगर विकास का जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं निदेशक कृषि विपणन मनोज कुमार द्वितीय को विशेष सचिव एवं निदेशक पर्यटन के पद पर कार्य ग्रहण किया है. इसके अलावा अलावा विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा आनंद कुमार को विशेष सचिव संस्कृति का कार्यभार सौंपा गया है.
इसके साथ ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष यशु को हटा दिया गया है उन्हें कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा में विशेष सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त जिम्मेदारी संभालेंगे.
ये सीएमओ बदले
ये भी पढ़ें..सिपाहियों को पसंद आ रहीं विभागीय दुल्हनियां…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)