सात जन्मों का वादा सात महीने में खत्म कर पति ने फोन पर बोला तीन तलाक

कानपुर–तीन तलाक पर कानून बन जाने के बाद भी ऐसे मामले सामने आए रहे हैं। कानपुर में एक युवक ने दूसरी शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को फोन पर तीन तलाक बोल दिया। जिसके बाद पीडिता इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। 

पीडिता की शादी आठ महीने पहले ही हुई थी और वह पांच महीने की गर्भवती है। आपको बता दें कि पनकी इलाके में रहने वाली युवती की शादी बाबूपुरवा मे रहने वाले शारिक के साथ हुई थी। पीडिता के मुताबिक शादी के कुछ दिनों बाद ही शारिक उसे प्रताडित करने लगा। घर में दूसरी महिला को लेकर आने का जब उसने विरोध किया तो उसे घर से भगा दिया गया। मायके में रह रही पीडिता को शारिक ने फोन कर तीन तलाक बोल कर खुद की जिन्दगी से दूर करने की बात कही। 

जिसके बाद पीडिता इंसाफ के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की दी गयी तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोन पर एक बार में दिया गया तीन तलाक गैर कानूनी है।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

Comments (0)
Add Comment