तीन तलाक बिल पास: मुस्लिम महिलाओं ने कुछ इस तरह मनाया जश्न

न्यूज डेस्क — लोकसभा के बाद मंगलवार को राज्यसभा में भी तीन तलाक़ का बिल पास हो गया है. इस खबर मिलते ही मुस्लिम महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी.

महिलाएं मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. मुस्लिम महिलाएं एक दूसरे से गले लगकर मुबारकबाद दे रही हैं.

महिलाओं का कहना है कि आज उनके लिए आजादी का दिन है. वहीं मेरठ में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का तहे दिल से धन्यवाद देती हैं कि आज मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक शब्द से आजादी मिल गई है.

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की राष्ट्रीय संयोजिका शाहीन परवेज कहा कि नरेंद्र मोदी ने वो कर दिया जो कोई भी सरकार नहीं कर सकती थी. प्रधानमंत्री और कानून मंत्री की इच्छाशक्ति की बदौलत ये संभव हो सका.आज मेरी दुआ कबूल हो गई.

Comments (0)
Add Comment