मदनकोठी गांव के रहने वाले तीन सगे भाई नहाने के लिए नहर में गए थे । स्नान के समय पैर फिसलने से तीनों डूब गए। हादसे में दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई। जबकि एक को गंभीर हालत में सीएचसी से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें-कांग्रेसियों ने फूंका बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता का पुतला
लखनऊ-बहराइच मार्ग पर मदनकोठी गांव में घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर स्थित नहर में शुक्रवार सुबह सगे भाई असद , अर्शलान और अशरफ पुत्र नूर अहमद स्नान करने के लिए गए थे। स्नान करते समय पैर फिसलने से सभी डूब गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े। गोताखोरों ने तीनों सगे भाइयों को नहर से बाहर निकाला। लेकिन पानी में डूबने से अर्शलान और अशरफ की मौत हो गई। गोताखोरों ने असद को बाहर निकाला तो उसकी सांस चल रही थी। असद को परिवारीजनों ने सीएचसी पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के दौरान हालत बिगड़ने पर मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया है।
सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद परिवारीजनों को सौंप दिया है। सगे भाइयों की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
(रिपोर्ट-अनराग पाठक,बहराइच)