बागपत–बागपत में को “जय श्री राम” का नारा ना लगाने पर एक मौलाना की पिटाई का मामला सामने आया है जहाँ 10-12 अज्ञात युवकों ने एक मौलाना की बाइक रोक कर उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उसकी टोपी उतार कर फेंक दी।
दरअसल मामला थाना दोघट क्षेत्र का है जहां सरधना के एक मदरसे से लौटते वक्त दोघट क्षेत्र की सरोरा पुलिस चौकी से चंद कदमो की दूरी पर एक मौलाना के साथ हाइवे पर खड़े 10-12 युवकों ने मारपीट कर दी। मौलाना का आरोप है कि पहले उसकी टोपी उतारकर फेंकी गई और फिर उसकी दाढ़ी को खींचकर कटवाने की धमकी दी। इतना ही नहीं मौलाना पर जबरन जय श्री राम का नारा लगवाने के दबाव बनाया और जब मौलाना ने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जब मौलाना द्वारा शोर मचाया गया तो राहगीरो ने मौलाना को जैसे तैसे छुड़ाया।मौलाना का नाम इमलाकुर्ररहमान है जो मुजफ्फरनगर जिले के जौला का रहना है और सरधना के मदरसे में पढ़ाते है और छुट्टियों में अपने घर लौट रहे थे।
फ़िलहाल पीड़ित मौलाना इमलाकुर्ररहमान ने थाना दोघट में मुदकमा दर्ज करा दिया है। वही पुलिस अधिकरी पूरे मामले पर चुप्पी साधे है जबकि मौलाना ने जान का खतरा बताते हुए कारवाही की मांग की है ।
(रिपोर्ट-मनुदेव उपाध्याय, बागपत)