वाराणसी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी

वाराणसी — सोमवार देर रात  वाराणसी स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद आरपीएफ और जीआरपी में खलबली मच गई।

इस दौरान अलीगढ़ जंक्शन पर सुरक्षा जांच के लिए सघन अभियान चलाया गया। धमकी की सूचना मिलने पर स्टेशन पर और भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

इस दौरान आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीमो ने सोमवार देर रात सघन जांच अभियान चलाया। मेरठ-इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस की स्लीपर और जनरल में सवार यात्रियों की जांच की गई। साथ ही उनके सामानों को भी खंगाला गया। इसके साथ ही प्लेटफॉर्म दो से लेकर सात तक चेकिंग की गई।

वहीं आरपीएफ जवानों ने कई संदिग्ध पकड़े, जिनसे पूछताछ की। आरपीएफ इंस्पेक्टर चमन सिंह तोमर ने बताया कि बनारस स्टेशन को बम से उड़ाने का धमकी भरा पत्र मिलने पर अधिकारियों का हाई अलर्ट वाला मैसेज मिला। इसके बाद आपीएफ और जीआरपी से संयुक्त चेकिंग कराई गई।

Comments (0)
Add Comment